अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई टिमरनी के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती युवा सप्ताह के अंतर्गत चौथे दिन क्रिकेट प्रतियोगिता प्सम्पपन हुई । प्रतियोगिता प्रभारी सुधन मानकर एवं मयूर बोरसे ने बताया की क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहला सेमीफाइनल मैच संकल्प स्कूल विरुद्ध लक्ष्मी बाई टीम का रहा जिसमे संकल्प की टीम बिजेता रही वही दूसरे सेमीफाइनल मे सनराइज विरुद्ध उत्कृष्ट की टीम के बिच खेला गया जिसमे सनराइज की टीम विजेता रही । फाइनल मुकबला सनराइज विरुद्ध संकल्प का रहा। जिसमे सनराइज ने पहले बल्ले बाजी करते हुए 109 रन बनाये । वही संकल्प की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 75 रन ही बना पाई और सनराइज की टीम 35 रन से यह मुकाबला जीता सनराइज ने लगातार दूसरी बार यह ख़िताब अपने नाम किया वही। महाविद्यालाय स्तर पर आकाश की टीम 7 विकेट से विजेता रही। क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता उपविजेता टीमों को 18 जनवरी को प्रतिभा सम्मान समारोह मे किया जायगा । युवा सप्ताह के अंतर्गत अगले क्रम मे कल सभी विद्यालयों मे चित्र भेट किये जायँगे । प्रतियोगिता के दौरान हरिओम राजपूत,सुधन मानकर,कृतिक देवहारे, अरविंद गुर्जर,दीपेश कौशल, मयूर बोरसे, रोहित गौर, सिद्धार्थ शुक्ला , अमन गौर सतीश राजपूत, आदि उपस्थित रहे
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722