प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम / मकर संक्रांति के पावन पर्व पर प्रतिवर्ष अनुसार खिचड़ी वितरण महोत्सव का आयोजन युवा संस्कार संस्था द्वारा विवेकानंद घाट पर संपन्न किया गया। यह कार्यक्रम विगत 25 वर्षों से लगातार संस्था द्वारा मकर संक्रांति के दिन मां नर्मदा के पावन तट पर स्नान करने आए श्रद्धालुओं में प्रतिवर्ष खिचड़ी वितरण किया जाता रहा है। यह आयोजन इतना अधिक प्रसिद्धि प्राप्त कर चुका है कि नगर एवं बाहर के बहुत से धर्मावलंबी लोग संस्था से जुड़ गए हैं।
Video Player
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद साहू , सदस्य श्रीमती अर्चना पुरोहित , डॉक्टरअतुल सेठा, देवेंद्र दुबे , हंस राय , संतोष , संदीप अग्रवाल , मयूर नाशिक कर, कृष्णकांत दुबे, विजय तलरेजा, राजकुमार महोबिया , सुमित , राजेश साहू , मुकेश, सुदीप, अभिनव सेठ, पवन मालवीय, राजेंद्र दुबे , हेमंत, अंकित नाशिक कर, राहुल शर्मा, सुमित सोलंकी, मनमोहन राजपूत, संजय मीणा, शैलेश मीणा, कान्हा, धनराज मालवीय, भव्य अग्रवाल, उदित अग्रवाल, नंदकिशोर, रोहित, उत्सव तालरेजा, डॉ. नेमा आदि लोगों का सराहनीय सहयोग रहा।
00:00
00:00