इटारसी : सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजनक कल्याण विभाग मध्य प्रदेश शासन के मार्गदर्शन में एनजीओ हेल्पेज इंडिया ने वरिष्ठ नागरिक मंच द्वारा आयोजित गोठी धर्मशाला के कार्यक्रम में उपस्थित होकर वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में आने वाली समस्याओं के समाधान एवं ऑनलाइन ठगी से बचने की महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सहायक पुलिस निरीक्षक विवेक यादव, नगर पालिका सभापति राकेश जाधव, हरप्रीत छाबड़ा की उपस्थिति रही। मंच अध्यक्ष एनआर अग्रवाल सचिव डॉ विनोद सीरिया एवं प्रवक्ता राजकुमार दुबे ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। स्वागत भाषण अध्यक्ष एन आर अग्रवाल ने दिया। ज्ञानेंद्र पांडे ने मंच की 23 वर्ष की सामाजिक गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।
हेल्प एज इंडिया ग्रुप की ओर से राकेश डांगी एवं सविता मालवीय ने बुजुर्गों की विभिन्न संबंधी समस्याओं के समाधान एवं फेसबुक एवं व्हाट्सएप के माध्यम से होने वाली ऑनलाइन ठगी के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से दर्शाया। सहायक पुलिस निरीक्षक विवेक यादव ने भी विभिन्न ज्ञानवर्धक सूचनाओं के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी।
वक्ताओं द्वारा दी गई महत्वपूर्ण सूचनाओं में :-
1 हेल्पेज इंडिया सन् 1978 से वरिष्ठ नागरिकों के सेवा कार्य में लगी हुई है।
2 वरिष्ठ नागरिकों को आपातकालीन स्थितियों में नेशनल हेल्पलाइन 14567 पर कॉल करने पर तत्काल सहायता मिल सकती है। 3 नेशनल हेल्पलाइन प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक चालू रहती है।
4 साइबर अपराध करने वालों की आयु 12 से 15 वर्ष की होती है, जो तीन अलग-अलग राज्यों में बैठकर साइबर ठगी के कार्य को अंजाम देते हैं। जिसके चलते पकड़ में नहीं आते।
5 अज्ञात नंबर से आने वाले फोन को नहीं उठाना चाहिए।
6 वरिष्ठ नागरिकों को मोबाइल का लिमिटेड उपयोग करना चाहिए ।
7 फेसबुक पर अज्ञात लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार ना करें। अपना ओटीपी किसी को ना बताएं।
8 केवाईसी फार्म भरने की सुविधा ऑनलाइन नहीं होती इसे हमेशा ध्यान में रखें।
9 बैंक आईडी का पासवर्ड बनाते समय उसे केवल अंकों में ना बनाकर बीच-बीच में शब्दों का भी उपयोग करें।
10 आपका एटीएम बंद होने वाला है के संदेश को नजरअंदाज करें।
11 ऑनलाइन पेमेंट का संदेश आने पर क्लिक न करें।
आभार मंच सचिव डॉ विनोद सीरिया ने माना। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ जनों ने वरिष्ठ नागरिक मंच की शानदार पहल का स्वागत करते हुए इस कार्यक्रम से मिली जानकारी को ध्यान रख साइबर ठगी से बचने की बात कही। कार्यक्रम में शहर के सुधि जनों केपी सैनी, डीएस बाजपेई, विनय चौरे, सुनील दुबे, द्वारका गोहिया, डब्लू यादव, एमएस कपूर, सदन मालवीय, केपी सैनी, बृजमोहन सिंह मीना, राजेंद्र चतुर्वेदी, रोहित नागे, शैलेश जैन, प्रकाश ताम्रकार, रामचरण नामदेव, संदीप सोनकर सहित वरिष्ठ नागरिक मंच के सदस्यों की उपस्थिति रही।