इटारसी: नवाचार एवं क्रियात्मक गतिविधियों के उत्थान हेतु रानी अवंती संस्था में बाल मेला उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थी उत्साह के साथ शामिल हुए। मेले में बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजन स्टॉल के साथ विज्ञान प्रदर्शन एवं प्रोजेक्ट पोस्टर को प्रस्तुत किया। बाल मेले का शुभारंभ पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुभाष दमाड़े द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के प्रतिभागियों को संस्था प्राचार्य डॉ प्रताप सिंह वर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया। व्यंजनों के उत्कृष्ट स्टाल में परी यादव, मयूर चौधरी, संध्या बघेल, अंशिका लौवंशी, लकी वर्मा, मनीष यादव, सलोनी बाकरिया एवं विज्ञान प्रादर्श की प्रतियोगिता में शिवानी मेवाड़ा, आराध्या गौहर, अदा बी, यामिनी पथरौट ने उत्कृष्ट पुरुष्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम में संस्था से देवेंद्र कुमार चौरे, सूरज कहार, कंचना खंडारे सरिता सोनाने, अलका राजपूत, काजल सारवान, प्राची बरखने, तम्मना बामने, प्राची चौधरी उपस्थित रहे।