इटारसी : हमारे शहर इटारसी की एवं मध्य प्रदेश की शान इटारसी रेलवे जंक्शन स्टेशन हैं । किन्तु यहाँ अव्यवस्था इस कदर फैली हुई है कि डस्टबिन कचरो के अंबार से फुल हो रही है । आवारा मवेशी रेलवे स्टेशनों की मेन पटरियों की लाइनों में घूम रहे हैं । इटारसी जंक्शन स्टेशन सभी दिशाओं को जोड़ने वाला एकमात्र रेलवे स्टेशन इटारसी है जो की अव्यवस्थाओं और आवारा मवेशियों का घर बनता जा रहा है जिसका ध्यान ना तो रेलवे प्रशासन ले रही है और ना ही स्टेशन प्रबंधक को फैली गंदगियों की सुध लग रहीं है। बेहतर व्यवस्थाओं एवं साफ सफाई के नाम पर इटारसी रेलवे स्टेशन फिसड्डी साबित हो रहा है। इन समस्याओं का संज्ञान लेते हुए अखिल भारत हिंदू महासभा के नगर अध्यक्ष जितेंद्र मालवीय ने कहा है कि यदि स्टेशन पर फैली गंदगियों को दूर एवं व्यवस्थाओं बेहतर नहीं किया गया तो इसके खिलाफ अति शीघ्र आंदोलन किया जाएगा।