सोडलपुर के श्री भीलट देव बाबा के दरबार में लगता है श्रद्धालुओं का मेला, दूर दराज से आते है लोग धाम पर
हरदा ख़बर कुलदीप राजपूत –सच्ची श्रद्धा और आस्था फिर देखने को मिल रही है यह पवित्र स्थान टिमरनी शहर से लगभग 5 से 6 किलोमीटर दूरी पर स्थित है ग्राम सोडलपुर में राजेश कच्छावा जी के निज निवास स्थान पर है l वह वहां पर स्वयं श्री भीलट देव बाबा पूर्व लंबे समय से पूजा अर्चना करते आ रहे हैं lऔर लोगों के दुख दर्द और समस्याओं को दूर करने में संभव मदद करते रहते हैं l और कई श्रद्धालु बीमार दुखी परेशान लोगों की मदद भी करते हैं l वहां से कई लोगों को आराम भी पूर्व में मिला है l ऐसा प्रतीत होता है कि ईश्वरी शक्ति का यहां प्रताप है l बहुत से लोगों ने उनके कार्य सिद्ध होने पर मन्नते पूरी होने पर यहां पर भंडारे भी किए हैं l यहां प्रति सोमवार को लगभग रात्रि 8.30 से पूजा पूजा-पाठ पर बैठक होती है l और यहां सारे कार्य निस्वार्थ भावना से किए जाते हैं lइस दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनी जाती है lऔर उनके निवारण के लिए अथक प्रयास किए जाते हैं l
वीडियो भी देख सकते है यहाँ किलिक करे-