जिहादी विचारधारा पर रोक लगाने विश्व हिंदू परिषद ने राष्ट्रपति नाम ज्ञापन दिया विवि श्व हिंदू परिषद नर्मदापुरम जिला समिति ने किया रोष व्यक्तनर्मदा पुरम: विश्व हिंदू परिषद ने जिहादी विचारधारा पर कठोर कार्यवाही किए जाने हेतु आज देश भर में दिया ज्ञापन इसी क्रम में नर्मदापुरम जिला समिति ने कलेक्टर कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापित ज्ञापन सोपा गया।उक्त जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद नर्मदापुरम जिला सह मंत्री सनुप सिंह यदुवंशी ने बताया की बजरंग दल कार्यकर्ताओं एवं निर्दोष हिंदुओ की निर्गम हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद द्वारा देश व्यापी महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन दिया जाएगा इसी श्रृंखला में आज विश्व हिंदू परिषद नर्मदा पुरम जिला समिति द्वारा विश्व हिंदू परिषद नर्मदा पुरम विभाग मंत्री शिव राठौर की उपस्तिथि में जिला समिति के पदाधिकारियों ने एकत्रित होकर स्थानीय कलेक्टर कार्यालय में तहसीलदार बड़ोनिया को राष्ट्रपति महोदय के ज्ञापित ज्ञापन सोपा। जिसमे मांग करते बताया की आज देश एक विकट परिस्थिति से जूझ रहा है जिसकी और हम ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं देश में जिहादी तत्व घृणा और आतंक का वातावरण निर्माण कर रहे हैं कभी सर तन से जुदा गैंग सक्रिय होता है तो कभी लव जिहाद या जिहाद के अन्य प्रकारों से हिंदू समाज को आतंकित करने का षड्यंत्र किया जा रहा है हिंदू संगठनों उनके कार्यकर्ताओं और हिंदू नेताओं पर हमले कर लेकर उनकी हत्या करने की कई घटनाएं सामने आई है 8 जनवरी 2023 को असम के करीमगंज जिले के ले वीरपुरा में बजरंग दल के एक 16 वर्षीय कार्यकर्ता शंभू केरी की एक जिहादी द्वारा चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई पिछले 2 वर्षों में ही बजरंग दल के 9 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई और 32 कार्यकर्ताओं पर हमले हुए जो घटना भी दिल्ली में हुई वह भी चिंता पैदा करती है जिसमें दो हत्यारों ने एक हिंदू की निर्मम हत्या कर दी और उसके 32 टुकड़े करने के बाद कहां की उसके निशाने पर कई हिंदू नेता भी हैं आतंक फैलाने के लिए किए गए हम लोग में 2 नई रणनीतियां सामने आ रही है हमले के लिए नाबालिगों को आगे किया जा रहा है जो बकरों की कुर्बानी और मदरसों की शिक्षा के कारण पहले से ही क्रूरता और घृणा से कूट-कूट कर भरे होते हैं कई घटनाओं में उन्होंने हत्या करने वाले व्यक्तियों को भी सुपारी दी है जैसा कि दिल्ली के हत्याकांड से स्पष्ट हुआ है आपसे विनम्र निवेदन है कि आप केंद्र सरकार को आग्रह करें कि घृणा फैलाने वाले झूठे विक टम कार्ड खेलकर मुस्लिम समाज को भड़काने वाले मौलवियों व नेताओं पर नियंत्रण करने के लिए एक कठोर कानून बनाएं दूसरा इन हमलों में सम्मिलित अवय स्को को व्यस्क के समान माना जाए जिससे अव्यस को को मिलने वाला संरक्षण इन क्रूर हमलावरों और हत्यारों को ना मिल सके तीसरा हिंसा के लिए प्रेरित करने वाले तत्व विभिन्न नामों से सामने आते हैं सिम्मी पीएफआई सिटीजन फोरम आदि केवल नाम है प्रेरक तत्व जिहादी विचारधारा है जिस पर रोक लगाने के लिए एक आवश्यक कठोर कानून बनना चाहिए इसके लिए आप कृपया केंद्र सरकार को उपयुक्त निर्देश दें चौथा भय का वातावरण बनाने में बनाने में मदरसों का बड़ा योगदान है उन पर नियंत्रण की प्रभावी व्यवस्था बनानी चाहिए यह समय की मांग हम विश्वास करते हैं कि आपके कुशल नेतृत्व में वर्तमान सजग व सशक्त केंद्र सरकार हिंदू समाज को हिंसा और घृणा के इस वातावरण से अवश्य मुक्त कराएगी।विश्व हिंदू परिषद द्वारा दिए गए ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री शिव राठौर बजरंग दल जिला संयोजक नितिन मेष कर विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री अनूप सिंह यदुवंशी नर्मदा पुरम नगर मंत्री प्रखर राज शर्मा सिवनी मालवा ग्रामीण मंत्री उमेश अकेले बजरंग दल सिवनी मालवा नगर साप्ताहिक सत्संग प्रमुख नरेंद्र यदुवंशी सिवनी मालवा नगर उपाध्यक्ष तरुण सुलानिया बानापुरा नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश गब्बू कुशवाह उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष रवि कुमार बारीबा कैलाश दायमा जिला गौ रक्षा प्रमुख दिनेश कीर नगर संयोजक बसंत सिंह मेहरा विनीत सक्सेना नगर अध्यक्ष नर्मदा पुरम संदीप यदुवंशी नगर संयोजक इटारसी के साथ ही बड़ी संख्या कार्यक्रतागण उपस्थित थे।