प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम / आज गुरूवार दिनांक 19 / 01/2022 को 33/11 के वी कोठी बाजार सब स्टेशन से निकलने वाले 11 केवी सेठानी घाट फीडर पर जिला अस्पताल के सामने से इंद्रा चौक तक पोल शिफ्टिंग कार्य किया जाना है। जिस हेतू निम्न क्षेत्र की विद्युत सप्लाई सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक बंद रहेगी । प्रभावित क्षेत्र हैं सेठानी घाट , एसपी ऑफिस के पास क्षेत्र , सदर बाजार , कोठी बाजार , ताराहाता , सराफा चौक , हलवाई चौक , शनिचरा मोहल्ला आदि क्षेत्र।