प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम /दो दिवसीय आनंद उत्सव आज ग्राम साकेत के शासकीय हाई स्कूल में प्रारंभ हुआ। हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य चंद्रमोहन गौर ने बताया कि आनंद उत्सव के प्रथम दिवस विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें कबड्डी के छह मैच हुए प्रथम मैच ग्राम साकेत वर्सेस घुगबासा द्वितीय मैच बीसारोड़ा vs साकेत तृतीय में घुगबासा वर्सेस सोनासाबरी चतुर्थ में सोनासाबरी वर्सेस बीसारोड़ा एवं दो मैच महिला ग्रुप से हुए। साकेत वर्सेस सोना साबरी एवं साकेत वर्सेस साकेत तथा कुर्सी दौड़ चम्मच दौड़ रस्साकशी 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ बोरा रेस आदि विभिन्न खेलों का आयोजन आज प्रथम दिवस हुआ। अतिथि के रूप में जनपद सदस्य श्रीमती बंदना सागोरिया ग्राम सरपंच साकेत, श्रीमती मृदुला पटेल विधायक प्रतिनिधि हाई स्कूल साकेत, घनश्याम पटेल विधायक प्रतिनिधि खेल प्रभारी, संजय मनवारे, प्रमोद गौर, महिला बाल विकास से जितेंद्र शर्मा, पंकज वर्मा , रामविलास कामले, संजय दामाडे, अमित तिवारी, ओपी पटेल, रेखा बडगोत्री , दीप्ति गोहिया, राखी रायसा, मंजू यादव, सुरजीत कौर, आभा चौरे, ज्योति नामदेव , जागृति तिवारी ग्राम सभा के सचिव सेवाराम मालवीय, राजेंद्र सोलंकी, शुभम पटेल आशीष मलैया आदि समस्त ग्राम वासियों ने समस्त खेलों में भाग लिया। कल द्वितीय दिवस हेतु विभिन्न सांस्कृतिक नृत्य गायन एवं नाटक संपन्न कराए जाएंगे।