प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम/ स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत आयोजित विभिन्न गतिविधियों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली संस्थाओं को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा सम्मनित किया गया। साथ ही वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। शुक्रवार को तिलक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर , एसडीएम श्रीमती मोहिनी शर्मा, तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोनिया, सीएमओ नवनीत पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
कलेक्टर श्री सिंह ने स्वच्छता संरक्षण के तहत आयोजित प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले बच्चों और संस्थाओं को शुभकामनाएं दी और इसी तरह निरंतर स्वच्छता के प्रति अलग जगाने के लिए प्रेरित किया। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती यादव ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि शहर में महास्वच्छता अभियान सभी वार्डों में चलाया जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोग स्वच्छता भागीदार बने ताकि मां नर्मदा की पावन नगरी को देश का नंबर वन शहर बना सकें। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारी हेतु शहर के सभी 33 वार्डों की स्वच्छता के आधार पर रैंकिंग की गई। जिसमें आज दिनांक को प्रतियोगिता में शामिल रहवासी संघ, नर्सिंग होम, अस्पताल , शैक्षणिक संस्था स्कूल कॉलेज चौपाटी एवं सभी 33 वार्डों के प्राइवेट एवं शासकीय संस्थान को भी शामिल किया गया। जिले में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया गया है। होटल / रेस्टोरेंट श्रेणी में प्रथम ए-3 होटल एंड रेस्टोरेंट, द्वितीय होटल वल्लभ विलास एवं तृतीय होटल रॉयल वाटिका को सम्मानित किया गया है।
इसी तरह से अस्पताल / नर्सिंग होम के क्षेत्र में प्रथम नर्मदा अपना अस्पताल, द्वितीय कमला बाई प्रेमनारायण मालवी अस्पताल एवं तृतीय सौरभ नर्सिंग होम, रहवासी संघ में प्रथम रेवा सिटी रहवासी परिषद, द्वितीय डिवाइन सिटी एवं तृतीय रिवर व्यू रेसीडेंसी, शैक्षणिक संस्थान में प्रथम स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल नर्मदापुरम, द्वितीय शांति निकेतन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल नर्मदापुरम एवं तृतीय सेमेरिटंस इंगलिश मीडियम सीनियर सेकेण्डरी स्कूल नर्मदापुरम को, स्वच्छ हाकर्स जोन में प्रथम प्रमोद प्रजापति, द्वितीय जितेन्द्र सोनी एवं तृतीय भोलाराम कहार को, स्वच्छ कार्यालय में प्रथम पुलिस थाना देहात नर्मदापुरम, द्वितीय कोतवाली नर्मदापुरम एवं तृतीय क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय नर्मदापुरम को, स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के दौरान आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम शांति निकेतन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल नर्मदापुरम की अलिना खान, द्वितीय प्रियंका एचआर सेकेण्डरी स्कूल मालाखेड़ी के अभिषेक राजपूत एवं तृतीय शांति निकेतन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल नर्मदापुरम की अक्सा ईरफान को, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम प्रियंका एचआर सेकेण्डरी स्कूल मालाखेड़ी की पलक मालवीय, तृाची यादव, द्वितीय धान्या यादव, आपति देवासकर, सैजल जैसवाल सेमीरिटन्स एसएमएच सेकेण्डरी स्कूल मालाखेड़ी को एवं तृतीय सेमीरिटन्स एसएमएच सेकेण्डरी स्कूल मालाखेड़ी की आयुषी श्रीवास्वत, कोपल जैन एवं नीलम राजपूत को तथा नुक्कड़ नाटक में प्रथम होम साइंस गल्र्स कॉलेज नर्मदापुरम की पूजा गोस्वामी को एवं द्वितीय सेमीरिटन्स एसएमएच सेकेण्डरी स्कूल मालाखेड़ी के कनिष्क गहलोत को दिया गया। नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम द्वारा सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत स्वच्छता में लोगों को जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन निरंतर किया जा रहा है जिसमें चित्रकला, वॉल पेंटिंग, रंगोली , नुक्कड़ नाटक स्वच्छता मॉडल कबाड़ से जुगाड़ मॉडल , स्वच्छता गीत एवं स्वच्छता पर आधारित शॉर्ट वीडियो का विगत दिनों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागी को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान से पुरस्कृत किया गया। स्वच्छता की क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थी एवं स्कूल को भी मोमेंटो, नगद राशि एवं प्रमाण पत्र के माध्यम से पुरस्कृत किया गया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत सभी प्रतियोगिता की जानी अनिवार्य है जिससे लोगों का स्वच्छता के क्षेत्र में अधिक से अधिक जुड़ाव हो सके। वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो बच्चों को किया गया पुरस्कृत । स्वास्थ्य सुपरवाइजर नगरपालिका श्रीमती दिव्या मिश्रा ने बताया कि वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता में नर्मदा महाविद्यालय की छात्रा नैंसी कंसाकर को प्रथम स्थान प्राप्त करने में प्रशस्ति पत्र एवं 5100 की प्रोत्साहन राशि दी गई। इसी प्रकार सेमिरिटंस स्कूल की छात्रा कृति दुबे, श्रष्टि गौर, कृष्ण राठौर, अशमुरा खान, धन्या यादव एवं माही गौर को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 2100 रूपए एवं सेंट जेवियर्स स्कूल के विद्यार्थी हर्षित गौर, पायल गौर, जिया काकोडिया , कंचन गौर एवं स्नेहा विश्वकर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर 1100 रुपए की प्रोत्साहन राशि अतिथियों द्वारा दी गई हैं। वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता में नगर के विभिन्न स्कूलों के लगभग 46 विद्यार्थियों ने सहभागिता की जिन्हें प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र और सौ सौ रुपए की राशि भी अतिथियों द्वारा दी गई।