इंदर गिरी शासकीय उ. मा. विद्यालय में केरियर मेले का आयोजन सर्व शिक्षा अभियान के तहत 20/01/ 2023 को शहीद इंदर गिरी हायर सेकेंडरी स्कूल में करियर मेले का आयोजन हुआ जिसमें शाला के आसपास के ग्राम के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया मेले में कक्षा 9 में 12वीं कक्षा के बच्चों ने अपनी कैरियर संबंधी समस्याएं का निदान हुआ। कैरियर विशेषज्ञ के तौर पर शासकीय महाविद्यालय डोलरिया के प्राचार्य डॉ एम एस हिडोलिय एवं इतिहास विषय के प्राध्यापक डॉ विनोद राय संबोधित किया आईटी विशेषज्ञ प्रोफेसर भाटी एवं प्रोफेसर चौरे ने भी केरियर संबधी जानकारी प्रदान की, आयोजन का शुभारंभ में जनपद सदस्य पंडित आशुतोष शरण तिवारी जी के उद्बोधन से किया गया। कार्यक्रम की पूर्ण रूप रेखा समन्वयक डॉ गणेश पटेल के द्वारा छात्र छात्राओं को बताई गई, कार्यक्रम का संचालन पंडित अरुण दुबे ने किया ने किश्री नि प्राचार्य निर्मल केलिव द्वारा बताया गया की सभी विद्यार्थियों की केरियर काउंसलिंग संबंधी जरूरतों को लगातार ध्यान दिया जाएगा।कार्यकम का आभार श्री हेमंत कुमार सोनी द्वारा किया गया।इस अवसर पर श्री कुंदन साहू ,श्री राकेश गुप्ता,श्रीमती सरिता गुर्जरभोज ,श्रीमती मीनाक्षी तिवारी व ग्राम पंचायत के उप सरपंच महोदया के साथ पंच गण उपस्थित थे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722