प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम /नेहरू युवा केंद्र संगठन नर्मदापुरम विकासखंड नर्मदापुरम में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन 24 जनवरी 2023 नर्मदापुरम मे मनाया गया। राष्ट्रीय युवा स्वंसेवक साहिल तिलोटिया ने बताया कि जिसके अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता, निबंध, प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्रतिभागियो का चयन किया गया। उपस्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय जासलपुर प्राचार्य विनया पावगी, शिक्षिका मनोहर गोलिये, शवरी चौहान, पुष्पलता तिवारी ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया एवं सभी को मेडल, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। क्विज प्रतियोगिता में पहला स्थान -भूमिका चौरे, दूसरा स्थान – प्रियांशी निमोदा, तीसरा स्थान – संध्या कीर, निबंध प्रतियोगिता में पहला स्थान – अदिति राजपुत, दूसरा स्थान – हर्षित कीर, तीसरा स्थान- विधा चौहान विद्यार्थी ने अपना स्थान प्राप्त किया। राष्ट्रीय युवा स्वंसेवक अर्पिता तिवारी ने सभी का आभार माना। इस अवसर पर सहयोगी स्वयं सेवक निखिल पाल, प्रशांत मेहरा, सौरभ हरियाले, मोहित गौर एवं अन्य छात्र उपस्थित रहे।