नर्मदापुरम / वरिष्ठ समाजसेवी नीरजा फौजदार को दिल्ली में मिला राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया। समाज सेवा में विगत 25 वर्षों से समर्पित समाज सेवा के हर एक क्षैत्र में अपनी मंहति भूमिकाओं का निर्वाह करने वाली चाहे दिव्यांग बच्चों की देखभाल भोजन शादी या गरीब युवती का विवाह हो, वृद्धाश्रम में सेवा हो मेडीकल कैंप हो दवाई वितरण हो, ठंड में कबंल या स्वेटर वितरण हो, गर्मी में प्याऊ लगाना हो साथ साथ सनातन धर्म या जैन धर्म के आयोजन हो हर क्षैत्र में विशेष रूप से यहयोगी या रक्तदान हो वृक्षारोपण हो। हर क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमति मीना कुमार एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला आयोग श्रीमति ममता शर्मा एवं उद्योगपति डॉं. अभिषेक वर्मी, कमिश्नर कल्पना भाटिया तथा दिल्ली के कई राजनैतिक गण के साथ अधिकारी गण मंच पर विराजमान थे। दिल्ली व कई प्रदेश के सभी सम्मानित जन उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम राजेश पायलट शिक्षा समिति दिल्ली द्वारा आयोजित किया गया। समीति के अध्यक्ष दीपक भाटी द्दारा व उनकी समिति द्दारा किया गया।