प्रदीप गुप्ता / नर्मदापुरम / मुख्यालय पर उपस्थित नहीं रहने वाले कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर की सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाए। मैदानी स्वास्थ्य संस्थाओं में बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा अन्य स्वास्थ संबंधी अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने गर्भवती माता पंजीयन कार्य की समीक्षा कर गर्भवती माता पंजीयन कार्य में लापरवाही पर पिपरिया एवं बनखेड़ी के परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग की एक एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर बनखेड़ी के भी 10 दिवस का वेतन काटने के लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया। निर्देश दिए कि स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग ब्लॉक स्तर पर नियमित संयुक्त बैठक आयोजित करें। एएनसी पंजीयन का डाटा शीघ्र सुधारे। अनमोल और एचएमआईएस पोर्टल की विसंगतियां भी ठीक की जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को निर्देश दिए कि गर्भवती माता पंजीयन के तहत हाई रिस्क, सीवियर एनीमिया, हीमोग्लोबिन की जांच, आदि की कार्यवाही पूरी गंभीरता के साथ की जाए। पिपरिया एवं बनखेड़ी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर इसमें विशेष ध्यान दें। कलेक्टर श्री सिंह ने संस्थागत प्रसव, सीमॉक क्रियाशीलता मातृ मृत्यु दर आदि कार्यक्रमों एवं योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश दहलवार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नलिनी गौड सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।