प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम/ ग्वालटोली क्षेत्र में संत रविदास जी की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम अनिल अहिरवार द्वारा संत रविदास जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन चरित्र का परिचय देते हुए कहा गया कि आज सभी को जात-पात एवं धर्म सम्प्रदाय से ऊपर उठकर ईश्वर भक्ति एवं देश सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पार्षद नरेन्द्र पटेल, समाजसेवी अखिलेश व्यास ने भी अपने विचार रखे एवं अन्य वरिष्ठ कार्यकर्तागण विनोद सोनी , राजेश चौहान , भवानी गौर , रोहित परते , संतोष वर्मा , गौरव व्यालसा , चंद्र प्रकाश यादव, चंदन यादव , राकेश बामने , राकेश मेहरा , राम मालवीय , सूरज संतोरे , कृष्ण अहिरवार , आकाश गुप्ता , यासीन मंसूरी , अमन जोशी जोशी उपस्थित रहे।