प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम/ (इटारसी) पैगम्बर मोहम्मद के भाई हज़रत मौला अली का जन्मदिवस तंज़ीम इस्लाहुल मुस्लिमीन द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह नगर की विशेष फातिहा करवाने के बाद तंज़ीम हेड ऑफिस में मुफ़्ती दवार हुसैन साहब ने तक़रीर की। जिसमे हज़रत अली के जिंदगी पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर आरिफ खान चिश्ती, फ़िरोज़ खान चिश्ती, परवेज खान चिश्ती, राशीद अंसारी, बंटी ताज, राजा पठान, आरिफ खान मदारी, योगेश रैकवार, प्रवीण कुमार तिवारी, अब्दुल राज़िक़ खान आदि मौजूद रहे।