प्रदीप गुप्ता / नर्मदापुरम / प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत मिली राशि से मैंने का साबूदाने की खिचड़ी के ठेले का व्यवसाय प्रारंभ किया है। मेरा व्यवसाय फल फूल रहा हैं। जिससे मेरी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ हैं। यह कहना कि नर्मदापुरम नगर के निवासी जुग्गन खान का। जिन्होंने विकास यात्रा के दौरान बताया कि पीएम स्वनिधि योजना का लाभ पाकर मैं बहुत खुश हूं। गरीबों के छोटे व्यवसाय को विस्तार देने के लिए शासन ने बहुत अच्छी योजना चलाई हैं। जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं। जुग्गन खान बताते है कि पहले उनके पास कोई काम नही था। अपना कुछ व्यवसाय शुरू करना चाहते थे कि लेकिन पूंजी नही होने के कारण वे व्यवसाय भी प्रारंभ नहीं कर पा रहे थे। प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना का पता चलने पर उन्होंने योजना के तहत ऋण के लिए नगरपालिका नर्मदापुरम में आवेदन किया। उन्हें बिना किसी परेशानी के ऋण प्राप्त हुआ। प्राप्त ऋण से उन्होंने अपना साबूदाने की खिचड़ी के ठेले का व्यवसाय प्रारंभ किया। अपने प्रथम ऋण 10 हजार रुपए को चुकाने के बाद अब योजना के तहत द्वितीय ऋण की राशि के लिए आवेदन किया और उन्हें 20 हजार रुपए का ऋण प्रदान किया गया। अजीत बताते है कि प्राप्त ऋण से उनका व्यवसाय निरंतर प्रगति कर रहा हैं। जिससे मैं और मेरा परिवार बहुत खुश है।