हरदा/टिमरनी
- विकास कार्यो को लेकर अभियान तहत गांव गांव विकास यात्रा निकाली जा रही है । जिसमे सोमवार को छिदगांव मेल से सुबह 10 बजे से विकास यात्रा प्रारंभ हुई जो पिपल्या कला ,रायवोर,बघवाड बिच्छापुर होते हुये पोखरनी नोसर पहुँची जहाँ नोसर गाँव 50 मीटर सीसी सड़क ज्ञान सिंह राजपूत के घर से दीपक अग्रवाल के घर तक वॉर्ड न 6 का मेन गली रोड का 2,12,500रुपये स्वीकृत राशि लोकापर्ण कार्य किया गया। वही इधर विकास यात्रा ग्राम करतांना पहुँची जहाँ पर हितग्राहियों को योजनाओं से जोड़ कर उनको योजनाओं का लाभ प्रदान कराया जा रहा जिसमे सम्बल योजना 4 ,राशन पर्ची 6, आयुष्मान कार्ड 6 , लाडली लक्ष्मी योजना 4 व 3 लोगो को जाति प्रमाण पत्र वितरण किए गए । इस दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष विनीत गीते, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गजेंद्रमौर्य, ,भाजपा महामंत्री सुनील भैया डूडी वरिष्ठ नेता कैलाश पटेल पार्टी अन्य कार्यकर्ता व नायब तहसीलदार रेखा गुर्जरे, जनपद सीईओ अशोक उईके,
सिंचाई विभाग एस डी ओ रोहित सोनी , अन्य विभाग कर्मचारी ग्राम पंचायत सरपंच मनु मंगल सिंह कलम सचिव महेश जाट , पटवारी राजपूत जी ,सहायक सचिव रितेश नायक उपस्थित रहे