प्रदीप गुप्ता / नर्मदापुरम/ मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जनसमस्याओं का निराकरण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों के साथ 62 से अधिक आवेदनों पर सुनवाई की। जिला पंचायत सीईओ एस एस रावत, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती वंदना जाट सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी जनसुनवाई में मौजूद थे। बनखेड़ी के ग्राम कोड़ापडराई निवासी पतिराम ने हल्का पटवारी द्वारा रिकॉर्ड दुरुस्ती नहीं करने के संबंध में आवेदन दिया जिस पर कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार आवेदक के प्रकरण की जांच कर वैध खसरा नंबर रिकॉर्ड में दर्ज करने की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार जनसुनवाई में सिवनीमालवा के ग्राम बासनीयाकिर निवासी भारत सिंह ने अपनी भूमि पर कब्जा दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार सिवनी मालवा द्वारा प्रकरण की जांच की गई एवं निर्धारित किया गया आवेदक की भूमि पर अभी फसल बोई गई है। फसल कटाई के उपरांत शीघ्र कब्जा दिलाने की कार्यवाही की जायेगी। जनसुनवाई में इटारसी के मुन्नालाल मेहरा ने आवेदन देकर बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास सूची में नाम आने के उपरांत भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसमें प्रकरण की जांच कर मुख्य नगरपालिका अधिकारी इटारसी ने बताया कि आवेदक द्वारा योजना का लाभ के लिए आवश्यक दस्तावेज भूखंड की रजिस्ट्री ,खसरा नंबर एवं टैक्स रसीद जमा नहीं की गई है। आवश्यक दस्तावेज जमा कर लाभ प्रदान करने की कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार जनसुनवाई में आम जनों की समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक सुनवाई कर उनका निराकरण किया गया।