हरदा /टिमरनी खबर कुलदीप राजपूतबिना किसी सूचना के बंद है, बैंक आफ महाराष्ट्र शाखा टिमरनी ,खाताधारक खासे परेशान हो रहे थे नामक शीर्षक को लेकर शुक्रवार को आज खबर प्रकाशित की गई थी जिसमेबैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा टिमरनी बिना किसी कारण और नोटिस लगाए बैंक बंद रखी गयी थी । जिससे आम जनता और खाता धारको को खासी परेशान हो रही थी।टिमरनी विकासखंड की बैंक में बिना सूचना के दिए ही या बिना कोई सूचना नोटिस चिपकाए बैंक कर्मचारी कर्मचारियों ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र बंद क्यों रखा गया है बैंक बंद होने की वजह से आम जनता को कोई सूचना नहीं होने के कारण दूर-दूर से ग्रामीण जनता यहां आकर परेशान होकर घर वापस जा रहे थे l पैसे ना मिलने के कारण दूरदराज से आई बुजुर्ग महिला भी परेशान हो रही थी जिसको लेकर नर्मदा समय साप्ताहिक अखबार के पोर्टल पर खबरें प्रकाशित की गई थी जिसको लेकर बैंक ऑफ महाराष्ट्र टिमरनी शाखा के प्रबंधक व कर्मचारियों ने आनन-फानन में आकर बैंक की शटल पर सूचना हेतु नोटिस लगा दिया गया। जिसमें लिखा गया की 9 फरवरी से 10 फरवरी तक बैंक हड़ताल है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722