इटारसी (प्रदीप गुप्ता- जिला ब्यूरो) महिला सशक्तिकरण को लेकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकली साईकिल यात्री बिटिया मुस्कान रघुवंशी का कांग्रेस द्वारा आर एम एस चौराहे पर भारत माता की जय के नारों के साथ पुष्पहार व पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया तथा आगामी यात्रा हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, शेष मेहरा, विजय बाबू चौधरी इटारसी कांग्रेस पार्षद गण सीमा भदोरिया , अमित कापरे , संजय ठाकुर , दिलीप गोस्वामी , वरिष्ठ कांग्रेस नेता रजनीकांत सोनकर , लाली सलुजा, दीपक धर , संचित पटेल , अमित गुप्ता , गौतम सोलंकी , टप्पु मिश्रा , चंदू भाई दुबे , अनिल भदौरिया , मंटू अवरीया , नवल पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे।