डोलरिया / प्रदीप गुप्ता / रविवार दिनांक 12.02.2023 को शासकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्राचार्य डॉ मोहर सिंह हिण्डोलिया के मार्गदर्शन मे एक दिवसीय इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्राहलय, भोपाल का एक दिवसीय भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियो को काफी रोचक जानकरियां प्राप्त हुई। विद्यार्थियो को मानव तथा संस्कृति के विकास के इतिहास प्रागैतिहासिक काल से संबंधित तथा विलुप्तप्राय परन्तु बहुमूल्य सांस्कृतिक परम्पराओं के संरक्षण , भारत की विविधता को मुक्ताकाश प्रदर्शनी में दर्शाया गया है।विद्यार्थियों ने विभिन्न समाजों के जनजीवन की बहुरंगी झलक को देखा एवं समझा, अलग-अलग क्षेत्रों के परिधान, साजसज्जा, आभूषण, संगीत के उपकरण, पारंपरिक कला, हस्तशिल्प, शिकार, मछली मारने के उपकरण, कृषि उपकरण, औजार व तकनीकी, पशुपालन, कताई व बुनाई के उपकरण, मनोरंजन, उनकी कला से जुडे नमूने से भी विद्यार्थी परिचित हुए | विद्यार्थियों ने भ्रमण के दौरान एतिहासिक, भौगोलिक, साहित्यिक ज्ञान प्राप्त किया। भ्रमण के दौरान सहायक प्राध्यापक डॉ. विनोद राय , डॉ. पंकज साहू, श्रीमती प्रेमलता पाटील एवं डॉ. वंदना नामदेव भी उपस्थित रहे।