भोपाल / प्रदीप गुप्ता /मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता कमल पटेल ने कांग्रेस नेताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर ट्वीट के माध्यम से तंज कसा है। मंत्री पटेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि भगवान राम के अस्तित्व पर प्रश्न उठाने वाले कांग्रेस के नेता जब – जब चुनाव नजदीक आते हैं, तो हिधू धर्म स्थलों पर जाकर हाय सत्ता हाय सत्ता पाने की ललक में अर्जी लगाते हुए मत्था टेकते नजर आते हैं। लेकिन जब सत्ता में होते हैं तो वल्लभ भवन (मंत्रालय) में लक्ष्मी नारायण की आस में बैठे रहते हैं। जनता का हाल-चाल जानने नहीं निकलते इसलिए सुनो…. सुनो कमलनाथ, धार्मिक स्थलो पर जाने के बजाय जनता के फैसले का इंतजार करो। क्योंकि लोकतंत्र में जनता ही भगवान है। वह आपको अच्छी तरह सबक सिखाएगी।