Video Player
टीकमगढ़। नगर के जेठा चौराहे पर एक दुकान को अज्ञात चोर लगातार अपना निशाना बना रहे हैं जहां करीब तीन-चार बार इस दुकान से चोर चोरी कर चुके हैं जेठा चौराहे पर पंचर की दुकान संचालक अशरफ अंसारी पप्पू ने जानकारी देते होते हुए बताया कि मेरी दुकान से करीब तीन बार अज्ञात चोर टायर चुरा कर ले गए हैं हजारों की चोरी की गई है अशरफ अंसारी ने कोतवाली पुलिस को भी आवेदन के माध्यम से ज्ञात कराया है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है अशरफ अंसारी पप्पू का कहना है कि जेठा चौराहे पर मेरी दुकान वर्षों से संचालित है जहां रात्रि में अज्ञात चोर जंजीर में बंधे टायरों की जंजीर का ताला तोड़कर मोटरसाइकिलों के रखे टायर चुरा कर ले गए हैं एक बार नए टायर चुराए गए थे फिर पुराने टायर चोरी कर लिए हैं बार-बार चोर चोरी कर रहे हैं लेकिन पुलिस की सक्रियता इस और उदासीन दिखाई दे रही है अशरफ अंसारी पप्पू का कहना है कि इस चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगना अति आवश्यक हैं पीड़ित का कहना है कि अज्ञात चोर टायर लेकर जिस रास्ते से भागे हैं वहां कैमरे लगे हुए हैं अगर पुलिस कैमरे खुलवाए तो शायद चोर निगह रानी में आ जाएंगे अशरफ अंसारी पप्पू ने कोतवाली पुलिस सहित पुलिस अधीक्षक से यह मांग की है कि मामले में कार्यवाही कर मुझे न्याय दिलाया जाए। उल्लेखनीय है कि नगर के स्थानीय जेठा चौराहे पर पंचर की दुकान संचालित करने वाले अशरफ अंसारी पप्पू की दुकान से हाल ही में रक्षाबंधन के पर्व के दौरान रात्रि में अज्ञात चोर टायर चुरा कर ले गए हैं जिनकी कीमत हजारों की थी अशरफ अंसारी पप्पू का कहना है कि इसके पूर्व भी दो बार चोरी हो चुकी है।00:00
00:00