नर्मदापुरम /प्रदीप गुप्ता/ भारतीय किसान संघ का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर से मिला और एक पत्र सौंपा जिसमें लिखा कि वर्तमान सीजन की किसानों की विभिन्न समस्याओं को जिला स्तर पर जिला प्रशासन के द्वारा हल कराया जाये एवं निम्न बिंदुओं पर विशेष संज्ञान लिया जाये। समर्थन मूल्य पर चने की खरीदी हेतु शीघ्र पंजीयन करवाये जावें । सिकमी खोट धारक किसानों के गेहूं के पंजीयन नहीं हो रहे हैं शीघ्र पंजीयन करवाने का कष्ट करें तथा पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पंजीयन केन्द्र कम किए गए हैं। जैसे सिवनीमालवा में खुटवासा, जीरावेह इन केन्द्रो को पुनः संचालित करवाया जावे एवं जिले में इस प्रकार के केन्द्रों को प्रारंभ करवाया जाये । जिन खातेदारों के खसरे आधार कार्ड से लिंक नहीं हो पाये हैं उनका भी रजिस्ट्रेशन कराया जावे । वर्तमान में हरदा जिले में सिंचाई का कार्य पूर्णतः संम्पन्न हो चुका है। बावजूद तवा बांध से निरंतर उस क्षेत्र में नहरों के माध्यम से पानी का वितरण संचालित है । जबकि डोलरिया एवं नर्मदापुरम् तहसील में आज भी किसानों को सिंचाई की आवश्यकता है । अतः निवेदन है कि नहरों की सी. आर. दबाकर उक्त तहसीलों के टेल क्षेत्र में शीघ्र पानी पहुंचाया जायें एवं तदा बांध प्रबंधन द्वारा जल के अपव्यय पर नियंत्रण किया जावें । जिससे ग्रीष्मकालीन मूंग फसल हेतु हरदा एवं नर्मदापुरम् जिले के लोगों को पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध हो सकें । ग्रीष्मकालीन मूंग बीज शासकीय अनुदान पर उपलब्धता की सुनिश्चितता की जावें एवं डी.ए.पी. अग्रिम उठाव हेतु पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाया जावे । ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल को ध्यान में रखते हुए विद्युत विभाग द्वारा 12 घंटे विद्युत उपलब्ध कराई जायें एवं मूंग फसल की बुआई पूर्व विद्युत विभाग द्वारा लाइनों का रख रखाव और ट्रांसफार्मर के रख रखाव का कार्य पूर्ण कर लिया जावें । शासन द्वारा प्रस्तावित ग्राम सडक योजना में मनरेगा के तहत एक पंचायत स्तर पर कम से कम 3 खेत सड़क योजना स्वीकृत करने हेतु आदेशित करने का कष्ट करें । माखन नगर तहसील अंतर्गत आंखमऊ विद्युत फीडर सेपरेशन नहीं होने के कारण किसानों एवं ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में विद्युत नहीं मिल पा रही है शीघ्र फीडर सेपरेशन कराया जाये । इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान, जिला अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, जिला मंत्री उदय पांडे, जिला सदस्य लखन चौधरी, ओंकार सिंह माखन नगर तहसील अध्यक्ष, सिवनी मालवा शंकर सिंह, रामेश्वर जाट मीडिया प्रभारी शिव मोहन सिंह उपस्थित रहे।