इटारसी/ प्रदीप गुप्ता / बीती रात चोरों ने दुकानों को बनाया अपना निशाना। संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सचिव सन्नी चेलानी पहुंचे व्यापारियों के पास, घटनास्थल से ही अध्यक्ष दीपक अग्रवाल द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ. गुर करन सिंह को घटना से अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच करने डॉग स्कॉट एफएसएल टीम व साइबर सेल की टीम को घटना स्थल पर
भेजा गया, खबर लिखने तक जांच जारी है। बता दें कि बरसों से शहर में सीसीटीवी कैमरे की मांग की जा रही है, जिस का निरीक्षण नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने भी किया है।पुलिस जांच में जुटी जल्द ही आरोपी होंगे पुलिस की गिरफ्त में।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722