टीकमगढ़। 09 अगस्त 2025 शनिवार के दिन अंचल भर में भाई-बहिन के अटूट प्रेम और रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन मनाया गया यह पर्व सदियों से चली आ रही परंपरा के अनुसार घर-घर में मनाया गया जहां बहिनों ने भाइयों की कलाइयों को राखियों से सजाया वही भाइयों ने बहिनों को तरह-तरह के उपहार देकर जीवन पर्यंत उनकी रक्षा-सुरक्षा का वचन भी दिया एवं बहिनों ने भाइयों के लिए उनके जीवन में सुख समृद्धि की भगवान से कामना की। रक्षाबंधन का पर्व हिंदू पर्व की परंपराओं में बड़ा ही महत्वपूर्ण पर्व है जो भाई-बहिन के अटूट रिश्ते और प्रेम प्यार का पर्व है जो पूरे वर्ष में एक ही बार मनाया जाता है। उल्लेखनीय है कि रक्षाबंधन का पर्व क्षेत्र पर में मनाया गया जहां दूर-दूर से भाई अपनी बहिनों के पास पहुंचे और बहिने भी अपने भाइयों के पास पहुंचीं और भाइयों की कलाइयों पर राखियां बांध कर उनके जीवन की सुख- समृद्धि की कामना की।