टीकमगढ़। विधानसभा क्षेत्र टीकमगढ़ के विधायक दादा यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने 10 अगस्त 2025 रविवार के दिन जनपद टीकमगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत पहाड़ी खुर्द मजरा में 05 लाख रूपये की विधायक निधि से निर्मित होने वाली बॉउंड्री बॉल का भूमिपूजन किया। इस अवसर सूर्य प्रकाश मिश्रा,दद्दी पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत टीकमगढ़, लक्ष्मण रैकवार,राममिलन यादव, सहित समस्त ग्रामवासी, कार्यकर्ता साथी गण और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें। उल्लेखनीय है कि विधानसभा क्षेत्र टीकमगढ़ के विधायक दादा यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने जनपद टीकमगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत पहाड़ी खुर्द मजरा में विधायक निधि से 05 लाख रुपए की लागत से बनने वाली बाउंड्री वाल के लिए भूमि पूजन किया।