नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /अधिवक्ता संघ सदस्य अनिल गौर को गाली गलौज कर, झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी दिए जाने के मामले को लेकर, 8 फरवरी को न्यायालय तहसीलदार के समक्ष अखिलेश बरखने, भावना बरखने एवं मानथी बरखाने के प्रकरण में उपस्थित हुए थे, फर्जी दस्तावेजों को लेकर, यहां पर अधिवक्ता द्वारा अपने पक्षकार को समझाइश देने के दौरान, अधिवक्ता अनिल गौर के साथ अभद्रता की गई और आपराधिक प्रकरण में फंसाने की धमकी दी गई। इसी प्रकार अधिवक्ता संघ सदस्य संजेश सिंह राजपूत के अवयस्क पुत्र छत्रपाल सिंह राजपूत को कोचिंग से छुट्टी होने पर, आर्शिल खान के साथ नमन ठाकुर, चेतन सोलंकी, रितेश राजपूत सहित 8 लड़कों ने मारपीट कर धमकी दी। वर्तमान में छत्रपाल सिंह नर्मदा अस्पताल में भर्ती हैं। सी टी स्कैन से सिर में क्लोटिंग बताई गई है। इस घटना में पुलिस परिवार के बच्चे भी शामिल हैं, उनके परिजनों द्वारा धमकी दी जा रही है कि आप अपनी रिपोर्ट वापस ले लो । इन दोनों मामलों को लेकर अधिवक्ता संघ द्वारा पुलिस अधीक्षक से वैधानिक कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने के दौरान अधिवक्ता संघ अध्यक्ष के के थापक, सचिव मनोज जराठे, सहसचिव ठा. सुरेंद्र सिंह राजपूत, ग्रंथपाल श्रीप्रकाश दुबे, कार्यकारिणी सदस्य विजेंद्र सिंह राजपूत, बलवंत सिंह ठाकुर, सुरेंद्र सिंह राजपूत, राजा चौहान, राजेंद्र मिश्रा, भूपेंद्र वर्मा, माधव हरने, संजीव बग्गन, कैलाश राजपूत, प्रशांत पालीवाल, प्रमोद रावत , चंदन शाह, अभिषेक दीक्षित सहित और भी अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।