Video Player
00:00
00:00
नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता/ सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड सोहागपुर में विधायक विजयपाल सिंह द्वारा कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया। गुरूवार को विकास यात्रा सोहागपुर के ग्राम गुंदरई, ग्राम नवलगांव, ग्राम बंदीछोड़ पिपरिया, ग्राम बरूआढाना, रैपुरा, निवारी एवं ग्राम भट्टी पहुंची। विधायक श्री सिंह ने कहा है कि विकास यात्राएँ प्रदेश में विकास की गंगा बहाते हुए निरंतर जारी हैं। यात्राओं में अब तक करोड़ों रू के लोकार्पण और भूमि-पूजन तथा शिलान्यास किए हैं। करोड़ों की राशि से विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य जारी हैं। विकास यात्राओं में हो रहे बहुआयामी और रचनात्मक कार्य समाज को जोड़ रहे हैं। पोषण दूर करने के लिए समाज की ओर से की गई पहल सराहनीय है। साथ ही जिले में डिजिटल पढाई तथा छात्रावास और लायब्रेरी के लिए पुस्तकें एकत्र कराने का कार्य भी जारी है।
जन-भागीदारी के आधार पर संचालित हो रहे यह कार्य निश्चित रूप से सफल होंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आम जनजीवन को सुव्यवस्थित और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से निकाली गयी विकास यात्रा का आमजन द्वारा दिल से अभिवादन किया जा रहा है। विकास यात्रा के दौरान सड़क, सीवर, पानी, बिजली, राशन वितरण, स्कूल, स्वास्थ्य सुविधाएँ सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार के लिए सम्बंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए गए। साथ ही राशन, पेंशन, आयुष्मान कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी योजना के पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र सौंपे। विधायक श्री सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गाँव, गरीब और किसानों के हित में अनेक योजना संचालित की हैं। स्व- रोजगारोन्मुखी योजनाओं से रोजगार के क्षेत्र में नई पहल शुरू हुई है। पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ समय पर मिले, यह सुनिश्चित किया जा रहा है। साथ ही किसी कारण से योजना के लाभ से वंचित सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। सभी आवासहीनों को वार्ड वार शिविर लगा कर निशुल्क आवासीय पट्टे दिये जायेंगे। इसके बाद आवास बनाने के लिए पैसे दिये जायेंगे। विधायक श्री सिंह ने जन सभा को सम्बोधित कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया। विकास यात्रा के दौरान विकास कार्यों के रूप में ग्राम में नवीन आँगनबाड़ी का निर्माण, प्राथमिक विद्यालय बाउंड्री वॉल निर्माण, नल जल योजना, व्यायामशाला, बाजार, शौचालय, यात्री प्रतीक्षालय आदि विकसित किए जाएंगे। विधायक श्री सिंह ने यह भी कहा कि विकास यात्रा में निरंतर विकास गंगा का प्रवाह जारी है। सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है। कोई भी पात्र हितग्राही और उसका परिवार किसी भी शासकीय योजना के लाभ से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभग अन्तर्गत मंगल भवन का लोर्कापण किया जिसकी लगत 10लाख रू.लोकार्पण एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत स्वीकृत सोहागपुर, गुंदरई से चारगांव रोड का भूमि पूजन किया जिसकी लागत 439.66लाख रू. लम्बाई 8.3 किलोमीटर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभग अन्तर्गत शान्ति धाम निर्माण जिसकी लागत 2.52लाख, है। उक्त विकास यात्रा में सुश्री राजो मालवीय, सुरेश पटेल, श्रीमति लता यशवंत पटेल अध्यक्ष नगर पालिका, आकाश रघुवंशी उपाध्यक्ष, कृष्णा पालीवाल, रघुवेंद्र पटेल मण्डल अध्यक्ष, ललित पटेल मंडल अध्यक्ष शोभापुर, सुरेन्द्र पटेल सरपंच संघ अध्यक्ष, भरत पटेल, भगवान सिंह पटेल, रामनारायण रघुवंशी, श्रीमति बंदना मकालू मेहरा, श्रीमति सुधा श्रीवास, श्रीमति मनोरमा राय अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमति प्रियंका अहिरवार जनपद सदस्य, विजेंद्र राजपूत किसान मोर्चा अध्यक्ष, नरेंद्र रघुवंशी, रामबाबू रघुवंशी, नितिन सूर्यवंशी, राकेश चौरसिया पार्षद नन्नू , जगदीश अहिरवार पार्षद, वसीम खान पार्षद, धर्मेंद्र पार्षद, रविशंकर उइके पार्षद, कल्लू रघुवंशी, अंकुश जयसवाल, अभिनव पालीवाल , दयाराम पटेल, चंदू रघुवंशी, प्रशांत मालवी, श्रीविष्णु चौरसिया, पिंकी पटेल, नीरज मालवी , डालचंद साहू युगल रघुवंशी एवं समस्त जनपद सदस्य, समस्त सरपंच, समस्त पूर्व सरपंच, श्री सोनी सीईओ, समस्त अधिकारी, ग्राम के वरिष्ट जन सालकराम रघुवंशी, कृष्णकांत रघुवंशी सरपंच, अनिल रघुवंशी, वंशी लाल रघुवंशी, रघुवीर रघुवंशी, अरविंद रघुवंशी, इंद्र कुमार रघुवंशी, गुलाब रघुवंशी, भगवानदास रघुवंशी, चंदू रघुवंशी एवं सभी ग्रामवासी उपस्थित थे।