नर्मदापुरम / प्रदीप गुप्ता / जवाहरलाल कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर में 16वा दीक्षांत समारोह मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री कमल पटेल रहे। कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 के छात्र- छात्राओ को पीएचडी, स्नातकोत्तर एवं स्नातक की उपाधि से सराहा गया। कार्यक्रम में ग्वालटोली नर्मदपुरम निवासी डॉ. कुनिका सिलोदिया, सुपुत्री उमा शंकर सिलोदिया को पीएचडी उपाधि से नवाजा गया। वर्तमान में डॉ. कुनिका सिलोदिया संचालनालय किसान कल्याण एवं कृषि विकास, भोपाल में कार्यरत है। डॉ. कुनिका सिलोदिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार एवं पौधरोग विभाग, जीएनकेवी जबलपुर को दिया है ।