नर्मदापुरम / प्रदीप गुप्ता / अंकुर अभियान में कल रविवार 19 फरवरी को पूरे प्रदेश के साथ जिले में भी पौध-रोपण किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पर्यावरण-संरक्षण और वातावरण में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने के उद्देश्य से रविवार 19 फरवरी 2021 को प्रतिदिन पौध-रोपण करने का संकल्प लिया था। मुख्यमंत्री श्री चौहान का यह संकल्प अविरल जारी है। लोग और संस्थाएँ भी उनके इस महान उद्देश्य में जुड़ते जा रहे हैं। पर्यावरण विभाग का राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में होगा। इसमें मुख्यमंत्री के साथ अंकुर अभियान में पौध-रोपण करने वालों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। इस दिन विकास यात्रा के आरंभ स्थल पर सामुदायिक पौध-रोपण, ग्राम पंचायतों के चिन्हित स्थान और स्कूल-कॉलेजों में पौध-रोपण के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सभी एसडीएम , जनपद सीईओ और सीएमओ को सामुदायिक पौध-रोपण की तैयारियों के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। आम लोगों को पौध-रोपण की सुविधा के लिए उपयुक्त स्थानों का चिन्हांकन और पौध-रोपण के लिए सभी आवश्यक सुविधाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं।