ऊर्जा साक्षरता अभियान के तहत ऊर्जा क्लब का गठन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य जलवायु में होने वाले परिवर्तन एवं ऊर्जा संरक्षण की जानकारी लोगों तक पहुंचाने
संवाददाता अरुण कश्यप
बानापुरा ( संवाददाता अरुण कश्यप) बानापुरा सीवनी मालवा शासकीय कन्या महाविद्यालय में ऊर्जा क्लब का गठन शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा में ऊर्जा साक्षरता अभियान के तहत ऊर्जा क्लब का गठन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य जलवायु में होने वाले परिवर्तन एवं ऊर्जा संरक्षण की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के साथ लोगों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करना एवं जलवायु परिवर्तन के नकारात्म क प्रभावो को कम करने के लिए सामाजिक बिहेवियर में परिवर्तन की आवश्यरकता को देखते हुए भारत सरकार ने Lifestyle for Environment (LIFE) को अपनाने का आव्हा्न किया है। ऊर्जा क्लब के अंतर्गत युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साtहन देने के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्विज, पेंटिंग,निबंध प्रतियोगिता, स्लोकगन राइटिंग प्रतियोगिता, स्किट नाटक इत्याादि गतिविधियॉ महाविद्यालय द्वारा आयोजित की जाऐगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के प्राचार्य डॉ. उमेश कुमार धुर्वे ने छात्राओं को जलवायु परिवर्तन एवं ऊर्जा संरक्षण की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की एवं ऊर्जा क्लब के अंतर्गत नवनियुक्त ऊर्जा लीडर डॉ. राकेश निरापुरे, डॉ. रीमा नागवंशी एवं ऊर्जा मॉनिटर यशस्वी ठाकुर, नेहा जाट, ऐश्व र्या पुरोहित, सुहानी दुबे, को बधाई प्रेषित की । कार्यक्रम के प्रभारी श्री प्रवीण साहू द्वारा छात्राओं को उर्जा क्लनब के उद्देश्य , विषय वस्तुु, कार्यप्रणाली, गतिविधियॉ तथा प्रशिक्षण के विषय में विस्तृात जानकारी दी गई । वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. बाऊ पटेल द्वारा दैनिक जीवन में उर्जा संरक्षण के महत्वल को बताया गया तथा आभार व्य क्तण किया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्याऊपक स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहे।