ग्राम करतांना ने कल बुधवार को जल ज्योतिर्मय समाधान शिविर
हरदा
ग्राम करताना में जल ज्योतिर्मय समाधान शिविर का आयोजन बुधवार को ग्राम पंचायत करताना में 11:00 से शिविर प्रारंभ होगा। जिसमें करताना मुख्यालय क्लस्टर के अंतर्गत तजपुरा लछोरा, भवरास छिपानेर ,कुहीगवाडी, नयागांव गोदा गाँव कला, गोदागाँव खुर्द इत्यादि गाँव समलित किये गए है । विद्युत विभाग करताना सव स्टेशन के जेई संदीप डूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में उपभोक्ता विद्युत संबंधित शिकायतों एवं बिल जैसे समस्यओं का भी त्वरित निराकरण किया जाना है विद्युत उपभोक्ता उपस्थित रहे। वही विभाग के कर्मचारियों द्वारा गांव गांव पहुँच कर शिविर लगने हेतु एलाउंस मेट कर जानकारी दी गई। इस दौरान कुलदीप रघुवंशी, दिनेश भिलाला स्टाफ के कर्मचारी मौजूद रहे