पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यालय से लगी, सड़क जर्जर हालत में हो गई है।
—
स्थानीय प्रशासन सड़क के जर्जर हालत का सुधार नहीं करने से वार्ड के लोगों असुविधा हो रही है।
—
वार्ड वासियों ने नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सुधार के लिये बार-बार ज्ञापन दिया।
—
सिवनी मालवा।
नगर की उप नगरी कहे जाने वाले बनापुरा के दो नम्बर के देवदास वार्ड में पीडब्ल्यूडी कार्यालय से लगी हुई और विश्राम गृह के पीछे लगभग 400 मीटर की सीमेंट कांक्रीट की सड़क की जर्जर हालत हो गयी है। जिसके चलते वार्ड के नागरिकों को मुख्य मार्ग तक आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड के पुनीत घावरी ने बताया कि बारिश के दिनों में सड़क के गड्ढों में वाहनों के फंस जाने से दुर्घटनाएं होती हैं। वही पानी भराव से मच्छर और गंदगी का सामना वार्डवासियों को करना पड़ता है। जिसके लिए वार्ड के नागरिकों ने नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सड़क निर्माण के लिए बार-बार आवेदन किया इसके बावजूद भी नगर पालिका ने अभी तक सड़क निर्माणकार्य नहीं करवाया है।
वार्ड के अरुण कश्यप का कहना है कि शासकीय वेयरहाउस बना हुआ है। जिसमें भारी वाहनों का आवागमन होने से सड़क जर्जर हालत में आ गई है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और लंबी-लंबी दरारे हो गई हैं। जिसके चलते नागरिकों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वेयरहाउस कॉरपोरेशन को सड़क निर्माण का कार्य करवाना चाहिए। जिससे कि नागरिकों की आवागमन की समस्या दूर हो सके।
मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी 2022 से वेयरहाउस खाली पड़ा हुआ है। वेयरहाउस के खाली होने से वाहनों का आवागमन पूर्णता वर्तमान में बंद है। वेयर हाउस कारपोरेशन के सहायक गुणवत्ता नियंत्रक सुनील पवार से मिली जानकारी के अनुसार नगर का प्रथम 1960 में बना वेयरहाउस है। जिसमें शुरुआती समय में तेंदूपत्ता और अन्य आवश्यक वस्तुओं को रखा जाता था। जिसका क्षेत्रफल लगभग एक एकड़ का है।
—
नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन का वर्जन।
– वेयरहाउस के भारी वाहनों के आवागमन से सड़क क्षतिग्रस्त हुई है, नगर पालिका ने मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कारपोरेशन को पत्र लिखकर सड़क निर्माण की मांग की है। यदि विभाग सड़क निर्माण नहीं करवाता है तो भारी वाहनों पर रोक लगा दी जाएगी।
—–
मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन बनापुरा के प्रबंधक एस एल वसोनिया का वर्जन–
वरिष्ठ कार्यालय से परिसर के अंदर सीसी सड़क निर्माण और बाउंड्रीवाल की राशि स्वीकृति होने पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। वरिष्ठ कार्यालय से वेयरहाउस परिसर के बाहर सड़क निर्माण के लिए स्वीकृती मिलती है, तो निर्माण कार्य करवाया जाएगा।