सीवनी मालवा
लहसुन की आड़ में गोवंश की तस्करी गौ रक्षकों ने पकड़ा ट्रक ड्राइवर फरार
संवाददाता अरुण कश्यप
सीवनी मालवा
मालवा की उपनगरी बानापुरा में गोवंश से भरा हुआ ट्रक आज सुबह गौ रक्षा को ने पकड़ा ट्रक में 45 गाय भरी हुई थी नागरिकों ने देखा कि ट्रक में गाय भरी हुई है एवं ट्रक के पीछे लेस उनकी कुछ बोरियां रखी हुई है लेकिन अंदर से गोवंश की आवाज आ रही है एवं गौ रक्षकों ने ट्रक के पास जाकर देखा तो गोवंश से भरा हुआ ट्रक मिला एवं ड्राइवर मौके से फरार हो गया इसकी जानकारी थाने में दी गई एवं थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला एवं उनकी टीम मौके पर पहुंची और गोवंश से भरा हुआ ट्रक को थाने में लेकर आए जहां पर गोवंश को ट्रक से उतारा गया एवं पशु चिकित्सा अधिकारी नितिन सीजर एवं डॉ सतीश दुबे एवं उनकी टीम के द्वारा घायल घायल को उपचार दिया गया एवं समस्त प्रशासन अमला थाने परिसर में पहुंचकर गाय तस्करी के मामले मैं कार्रवाई की गई एवं भूखी प्यासी गोवंश को पानी एवं भूसे का इंतजाम किया गया और उन्हें सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया गया एवं घायल गोवंश को बजरंग बली गौशाला में पहुंचाने का निर्णय लिया है यहां पर उनका उपचार किया जाएगा जानकारी लगते ही मौके पर क्षेत्रीय विधायक प्रेम शंकर वर्मा भी पहुंचे एवं उन्होंने आदेश दिया कि गौ तस्करी के मामले में सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए एवं पूरे मामले की जांच की जाए गौ तस्करी के सूत्र जहां-जहां जुड़े हैं उन्हें भी खोजा जाए सिवनी मालवा क्षेत्र में गौ तस्करी का मामला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है सूत्रों से जानकारी यह भी मिल रही है कि मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने में गौ तस्करी का गोरखधंधा चल रहा है आज बानापुरा में भी गौ तस्करी का मामला सामने आया है
बाईट, 1… विधायक प्रेम शंकर वर्मा
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर