सिवनी मालवा : आज़ विकास यात्रा सबसे पहले कोटलाखेडी, चौतलाय, खपरिया, चतरखेडा में पहुंची सबसे पहले कलशयात्रा, कन्या पूजन, सरस्वती पूजा के बाद में 86235000 रुपए के लोकार्पण एवं 63787000 रुपए के भूमिपूजन हुए । एवम् कार्यक्रम के पश्चात सम्बल कार्ड के पात्र हितग्राही, जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड धारकों को खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने बालों खिलाड़ियों, लाडली लक्ष्मी योजना की बेटियों, प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वितों, पैंशन से लाभान्वितों को और सभी अच्छे कार्य करने बालों को प्रमाण पत्र वितरित कर फूल माला से स्वागत किया । क्षेत्रीय विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने सम्बोधित करते हुए बताया कि क्षेत्र की जनता का बहुत बहुत आभार जो आप विकास यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हों विकास यात्रा में सफल बनाने बाले सभी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों एवं सभी पत्रकार बंधुओं, एवं सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का दिल से धन्यवाद आभार जो आप विकास यात्रा में दिन रात मेहनत करके जनता के काम करवा कर विकास यात्रा को सफल बना रहे हों ।
विकास यात्रा मिडिया प्रभारी दिनेश मेहतो ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे विधायक श्री प्रेमशंकर वर्मा जी ने आज़ ही 11 पंचायतों में 9 करोड़ रुपए से अधिक राशि के लोकार्पण एवं भूमिपूजन किए एवं हजारों लोगों को हितग्राहियों को हितग्राही मूलक योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरित किए । इस दौरान संतोष पारिख, रघुवीर सिंह राजपूत, शम्भू सिंह भाटी, राजेंद्र साध, यशवंत पटेल, डा विशाल सिंह बघेल, मृगेंद्र मंडलोई, ईश्वर जमींदार, वीरेंद्र मित्रा, राममोहन राजपूत, अजीत मंडलोई, हर्ष वर्मा आदि कार्यकर्ता, क्षेत्र की गणमान्य जनता एवं सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।