सीवनी मालवा
रेलवे के जीएम एवं डीआरएम से नागरिकों ने ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की
क्षेत्रीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह की उदासीनता से बानापुरा रेलवे स्टेशन पर नहीं रुक रही ट्रेन
संवाददाता अरुण कश्यप
बानापुरा…..
सिवनी मालवा । बानापुरा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार के दिन रेलवे विभाग के डीआरएम एवं जीएम निरीक्षण करने के लिए पहुंचे नागरिकों द्वारा रेलवे स्टेशन पर हो रहे निर्माण कार्यों के गुणवत्ता पर प्रश्न का और जी एम से मांग की है कि बानापुरा रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं लेकिन नागरिकों द्वारा वर्षों से की जा रही मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नागरिकों व्यापारियों क्षेत्रवासियों ने संयुक्त रूप से ज्ञापन जीएम से मांग की है कि कोरोना काल से जो ट्रेन है बंद की गई है उन्हें चालू कर बानापुरा रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज कराया जाए जिसमें नागपुर भुसावल, भोपाल खंडवा मेमो ट्रेन चालू कराई जाए वही कामायनी एक्सप्रेस ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पवन एक्सप्रेस कुशीनगर एक्सप्रेस पुणे दानापुर एक्सप्रेस हावड़ा मेल एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक पाटलिपुत्र एक्सप्रेस सचखंड एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज बानापुरा में कराए जाएं साथ ही जिन ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है उनके पूर्वज समय रेलवे स्टेशन बनापुरा पहुंचने का किया जाए इसी प्रकार नागरिकों ने बानापुरा रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली सभी ट्रेनों के आने के पूर्व जनरल कोच स्लीपर कोच ऐसी कोच की लोकेशन जानकारी का एलाउंसमेंट कराऐ जिससे कि प्लेटफार्म पर आने वाले यात्रियों को असुविधा ना हो और के उन्हें कोच में चढ़ने के लिए दौड़ना ना पड़े क्योंकि किरणें का स्टॉपेज का समय मात्र 2 मिनट का रहता है और जोड़ने से यात्रियों की जान जोखिम में रहती है बुजुर्ग एवं निर्माण और दिव्यांग व्यक्ति बच्चे कोच में पहुंच नहीं पाते हैं ऑल ट्रेन चल देती है जिससे कि दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। और क्या लिखा है।
नागरिकों ने क्षेत्रीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह के प्रति दिखाया आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे सांसद के द्वारा ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए कोई कार्य नहीं किया गया जबकि वह रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य भी हैं सांसद महोदय को हमारे क्षेत्र की जनता ने भी चुना है उनके द्वारा बानापुरा रेलवे स्टेशन ट्रेनों के स्टॉपेज सहित अन सुविधाओं के लिए कोई भी कार्य नहीं करना बड़ा खेद का विषय है जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रसिद्ध है वहीं क्षेत्रीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह सिवनी मालवा की जनता के लिए कोई कार्य नहीं कर पा रहे हैं उन से निवेदन है कि नागपुर भुसावल ट्रेन चालू करवाये और जिन ट्रेनों का समय बदल दिया गया है उनका पुल पुल बात समय करवा कर बानापुरा रेलवे स्टेशन पर मांग की गई ट्रेनों को रुकवाने के मांग की गई है सांसद के उदासीन रवैया को देखते हुए आने वाले समय में सांसद के कार्यक्रमों का बहिष्कार किया जाएगा
मांग करने वालों में शाहिद खान मंसूरी संतोष अग्रवाल रितेश रिंकू जैन संजय लौवंशी, वरुण चंद्रवंश, आलोक शर्मा शेख आसिफ महेंद्र राव गांवडे, दीपक गायकवाड पप्पू भाई राम शेर भाई आरिफ खान संतोष यादव खेमचंद चौक से रामविलास प्रजापति दिलीप कैथवास संजय सराठे सुदीप सराठे अशोक सराठे नगरवासी उपस्थित रहे
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर