विकास यात्रा में 1 करोड़ 30 लाख रुपए के विकास कार्य का भूमि पूजन एवं शासन से संबंधित योजनाओं का लाभ वितरण कार्यक्रम
संवाददाता अरुण कश्यप
सीवनी मालवा
सिवनी मालवा विकास यात्रा में 1 करोड़ 30 लाख रुपए के विकास कार्य का भूमि पूजन एवं शासन से संबंधित योजनाओं का लाभ वितरण कार्यक्रम सिवनी मालवा नगर पालिका सिवनी मालवा द्वारा 24 एवं 25 फरवरी 2023 को नगरी क्षेत्र में विकास यात्रा के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण,भूमि पूजन, एवं हितग्राही मूलक लाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें 24 फरवरी को सिवनी मालवा नगर में विकास यात्रा में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रेम शंकर वर्मा, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह,नपा अध्यक्ष रितेश जैन,उपाध्यक्ष एवं समस्त पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर कन्या पूजन, कलश यात्रा,तुलादान, स्वागत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ वार्ड क्रमांक 1,2 एवं 3 में 1 करोड़ 30 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन, गृह प्रवेश एवं अन्य शासन से संबंधित योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ वितरण किया गया जिसमें वार्ड क्रमांक 1 में 35 लाख रूपए के रोड नाली एवं अन्य विकास कार्य
वार्ड क्रमांक 2 में 55 लाख रुपए के रोड नाली एवं अन्य विकास कार्य एवं संजीवनी क्लिनिक 26 लाख रुपए निर्माण का भूमि पूजन
वार्ड क्रमांक 3 में 14 लाख रूपए के सड़क नाली एवं अन्य कार्य के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रेम शंकर वर्मा,कलेक्टर नीरज कुमार सिंह नपा अध्यक्ष रितेश कुमार जैन, प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य संतोष पारीक,विकास यात्रा प्रभारी रघुवीर सिंह राजपूत, एसडीएम अनिल कुमार जैन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश मिश्रा,तहसीलदार प्रमेश जैन,ललित सोनी,नपा उपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति शैलेंद्र गौर,महिला मोर्चा के जिला महामंत्री एवं पार्षद प्रीति पवन शुक्ला, पार्षद अखिलेश खेमचंद चौकसे, सरिता प्रदीप अग्रवाल, रचना अयूब लहरी, प्रशांत यादव,गीताबाई तुलसीराम कुशवाह,ईश्वरदास जमीदार दुर्गेश उइके, किरण शिव राठौर,मंडल अध्यक्ष अभिषेक शर्मा,जनपद अध्यक्ष रेणुका मृगेंद्र सिंह मंडलोई, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सोरोत,वीरेंद्र मिश्रा,शंभू सिंह भाटी, राजेंद्र साध, अन्य जनप्रतिनिधि समाजसेवी पत्रकार के साथ-साथ नपा के अधिकारी कर्मचारी एवं समस्त वार्ड वार्ड के नागरिक उपस्थित रहे
नप अध्यक्ष रितेश जैन ने विकास यात्रा में शामिल हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को किस प्रकार सिवनी मालवा शहर में नागरिकों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है इसके बारे में बताया गया साथ ही नगर की समस्याओं एवं अन्य विकास कार्यों को किस प्रकार सफल बनाना है इसके लिए विधायक एवं कलेक्टर के समक्ष अपनी मांगों को रखा गया ताकि सिवनी मालवा की जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं एवं शासन से संबंधित योजनाओं का लाभ मिल सके मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी हितग्राहियों को शासन से संबंधित योजनाओं का लाभ वितरण किया गया एवं आभार व्यक्त किया गया
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर