शासकीय कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ग्राम-सोमालवाड़ा में सात दिवसीय विशेष शिविरसं
वाददाता अरुण कश्यप
सीवनी मालवा
जिला नर्मदा पुरम तहसील सिवनी मालवा ग्राम सोमलवाड़ा शासकीय कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ग्राम-सोमलवाड़ा में सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन अडॉप्ट इन आंगनवाड़ी कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्रों मालापाठ,नंदरवाडा तथा सोमालवाड़ा का सर्वे किया गया। सर्वे में आंगनबाड़ी में हितग्राही की संख्या,गर्भवती महिलाओं की संख्या,बच्चों की संख्या,कुपोषित बच्चों की संख्या,किशोरी बालिकाओं की संख्या,आंगनबाड़ी की आधारभूत संरचना,आउटडोर खेल सामग्री,खेल सामग्री,बच्चों की बैठक व्यवस्था,केंद्र संचालन हेतु अन्य सामग्री,आवश्यक सेवाएं सामुदायिक सहभागिता आधारित गतिविधियां की जानकारी परियोजना कार्य के अंतर्गत सर्वे में ली गई है।
- इसके पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनी मालवा की सहायता से गोद ग्राम- सोमालवाड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेडक्रास के संयुक्त तत्वाधान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में ग्राम की लगभग 160 व्यक्तियों ने पंजीयन करवाया एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा सभी मरीजों को दवाएं वितरित की गई। जिसमें अधिकांश मरीज सर्दी जुखाम वायरल के पाए गए। इस कार्यक्रम के अवसर पर शासकीय कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा के प्राचार्य डॉ आर.के. रघुवंशी जी ने शुभकामनाये दी।
इस कार्यक्रम में अधिकारी डॉ मोहन सिंह गुर्जर,रेडक्रास अधिकारी श्री कमल सिंह अहिरवार,आदर्श गौर ,राजकुमार,राजू कहार,जितेंद्र कीर,नितिन रघुवंशी,शिवा भगोरिया,इमरान शाह, योगेंद्र पवार,दीपक असवारी,नमन वर्मा,विकास खरे,अश्वनी मालवीय,विशाल,निलेश हरियाली,पुष्पक शर्मा,राजेंद्र पवार,शिवम मालवीय,विकास खरे,सूरज मेहरा,नमन वर्मा,आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर