सीवनी मालवा,,,,शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा द्वारा प्राचार्य उमेश कुमार धुर्वे के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पीपलिया कलां में आयोजित किया जा रहा है जिसमे चतुर्थ दिवस जिसकी शुरुआत प्रातः 6:00 बजे प्रभात फेरी के साथ की गई जिसके अंतर्गत हरे रामा हरे कृष्णा, उठ जाग मुसाफिर आदि गीत गाए गए।
शिविर स्थल पर आकर पी.टी, योग मध्यप्रदेश गीत का गायन किया गया, परियोजना कार्य जिसमे शासन के निर्देश अनुसार ” एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी” कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों की आवश्यक सेवाओं और वस्तुओं के आंकलन हेतु सर्वे किया गया, साथ ही आहार पोषण, सामाजिक आर्थिक सर्वे किया गया। बौद्धिक सत्र के अंतर्गत शासकीय विद्यालय के प्राचार्य श्री अशोक साहू एवं श्री विजय गोस्वामी ने छात्राओं को कैरियर मार्गदर्शन, लक्ष्य निर्धारण, तनाव प्रबंधन के बारे में बताया, एवं विषय विशेषज्ञ डॉ. के.आर कोशे ने आहार पोषण, सामाजिक आर्थिक विषय पर व्याख्यान दिया कार्यक्रम में महाविद्यालय से डॉ. दुर्गा मीना, श्रीमती नीलू लोवंशी एवं स्वयंसेविकाए उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेविका कविता इवने द्वारा किया गया एवं आभार कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती काजल रतन द्वारा दिया गया।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722