हरदा खबर कुलदीपराजपूत/करताना ग्राम के करीबी ग्राम जलोदा में रविवार को मां नर्मदा ग्रुप समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए वही मां नर्मदा के तट पर सर्वप्रथम पहुंच कर उन्होंने पतित पावनी माँ नर्मदा को नमन कर वृक्षारोपण किया ,फिर विशाल भंडारे के आयोजन में पहुचे जहाँ उनका राजपूत समाज द्वारा फूल माला पहना कर तुलादान किया गया। इधर माँ नर्मदा ग्रुप द्वारा कृषि मंत्री कमल पटेल को मां नर्मदा किं चांदी की प्रतिमा भेट स्परूप प्रदान की गई । इस दौरान टिमरनी विधायक संजय शाह, वरिष्ठ समाजसेवी संदीप पटेल, करणी सेना जिलाधक्ष सुनील राजपूत, सत्यनारायण राजपूत कामल्या , नीतू पटेल ,सुष्मिता राजपूत इत्यादि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।