नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /आज सोमवार दिनांक 6/3/2023 को थाना कोतवाली में थाना कोतवाली एवं थाना देहात क्षेत्र के डीजे संचालकों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीओपी पराग सैनी , थाना प्रभारी कोतवाली विक्रम रजक एवं देहात थाना प्रभारी संजय चौकसे द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देकर समझाइश दी गई। हाल में ही बोर्ड की परीक्षा प्रारम्भ हुई है, डी जे की अधिक ध्वनि से छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ता है।