नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता / म.प्र. कोटवार संघ जिला नर्मदापुरम द्वारा अपनी विभिन्न मांगो के उचित निराकरण के लिए सरकार तक अपनी बात पहुंचाने हेतु सात दिवस का धरना प्रदर्शन पीपल चौक जिला मुख्यालय पर किया जा रहा है। जिले के प्रचार मंत्री तानसेन मेहरा ने बताया की मांग नहीं मानने पर आगे भी धरना चालू रह सकता है।