नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता / ज्ञात हो कि विगत दिनों जिला बैतुल में एक खेत के खुले बोरवेल में एक बच्चा खेलते खेलते गिर गया था। हाल ही में जिला विदिशा में भी एक खुले बोरवेल के गहरे गढढे में एक बच्चा गिर गया। इस प्रकार खुले बोरवेल के गढढों में बच्चो के गिरने कि घटनाओं को दृष्टीगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि थाना क्षेत्र में खुले बोरवेल / नलकूप के गढढों को सुरक्षित कराने के संबंध में अपने अपने थाना क्षेत्रों के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी एवं प्रचार प्रसार कराये । आमजन से अपील की जा रही है कि वे अपने आस पास खुले बोरवेल/ नलकूप के संबंध में सूचना पुलिस को देवे यदि किसी प्रकार के खुले हुये बोरवेल कही पर पाये जाते है तो इस संबंध में लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार व्यक्तियों पर कार्यवाही की जाने की तैयारी पुलिस द्वारा की जा रही है।