नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता / शुक्रवार शाम को अचानक बारिश होने से किसानों की चिंता फिर बढ़ गई है। चंद दिनों बाद गेहूं की फसल कटने को तैयार है बारिश होने से फसल को नुकसान है। साल भर किसानों की मेहनत पर इस तरह की आफत की विपदा आ जाती है। मौसम विभाग द्वारा भी मौसम में बदलाव का अलर्ट जारी किया था।