बानापुरा……
सायरा का प्रथम जन्मदिन धूमधाम एवं आतिशबाजी कर मनाया परिवार वालों ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं
संवाददाता अरुण कश्यप
बानापुरा…….
सिवनी मालवा की उप उपनगरी बानापुरा में के रहने वाले कश्यप परिवार मैं नन्ही बच्ची शायरा के प्रथम जन्मदिन पर आतिशबाजी एवं नृत्य एवं केक काटकर प्रथम जन्मदिन मनाया सायला अभी 1 वर्ष की हुई है एवं परिवार वालों के लिए बहुत ही खुशी की घड़ी है क्योंकि वह मानते हैं कि बच्चियां ही घर की शोभा बढ़ाती हैं एवं उनसे घरों में रौनक रहती है इसीलिए सदैव कश्यप परिवार बच्चियों को प्राथमिकता देता आया है एवं बालिका के जन्मदिन को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया माता-पिता के साथ दादा दादी नाना नानी चाचा चाची एवं बुआ फूफा ने भी बधाइयां दी वही छोटे बच्चों ने फुग्गे एवं पुष्पमाला पुष्प बरसा कर कर जन्मदिन को मनाया गया एवं बच्चों के द्वारा सुंदर डांस प्रस्तुति भी की गई और शायरा को ढेर सारी जन्मदिन की बधाइयां दी एवं उसके उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की गई कश्यप परिवार की बहुत ही सुंदर गुड़िया है एवं होनार बच्ची होने के कारण सबकी लाडली है
बानापुरा से अरुण कश्यप की खास खबर