फूहड़ गानों पर कॉलेज फ्रेशर्स फेयरवेल पार्टी में नाची छात्राएं
प्राचार्य बोले मुझे नहीं है कोई जानकारी
अश्लील व फूहड़ गानों पर कॉलेज में हुआ नृत्य
पार्टी में छात्राओं ने जमकर ठुमके लगाए
संवाददाता अरुण कश्यप
सीवनी मालवा,,, बानापुरा
सीवनी मालवा फूहड़ गानों पर कॉलेज फ्रेशर्स फेयरवेल पार्टी में नाची छात्राएं
प्राचार्य बोले मुझे नहीं है कोई जानकारी
अश्लील व फूहड़ गानों पर कॉलेज में हुआ नृत्य
पार्टी में छात्राओं ने जमकर ठुमके लगाए बरेली वाले झुमके..देशी गर्ल.. जैसे अश्लील व फूहड़ गानों पर कॉलेज फ्रेशर्स फेयरवेल पार्टी में छात्राओं ने जमकर ठुमके लगाए। शनिवार को सिवनी मालवा के शासकीय कुसुम महाविद्यालय में फ्रेशर्स फेयरवेल पार्टी ने फिर एक बार शिक्षा के मंदिर पर सवाल खड़े किए हैं। फ्रेशर्स पार्टी में हुए इस अश्लील नृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विडियो में साफ़ देखा जा सकता है की कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक भी बैठकर कार्यक्रम को देख रहे है
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को छात्र छात्राओं के द्वारा फ्रेशर्स फेयरवेल पार्टी समारोह आयोजित किया गया था। कॉलेज परिसर में मंच की व्यवस्था की गई थी। दोपहर के समय फ्रेशर्स वेलकम शुरू हुआ, भड़कीले व फूहड़ गाने चलाए जाने लगे। छात्र-छात्राओं ने जमकर ठुमके लगाए। यही नहीं बल्कि महाविद्यालय के प्राचार्य सहित अन्य प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक इन फूहड़ गानों का सामने बैठ आनंद लेते रहे। वही सीनियर स्टूडेंट्स के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। इस दौरान स्टूडेंट्स ने स्टेज पर डांस करते हुए अपना जलवा बिखेरा। छात्रा ने जब ‘बरेली वाले झुमके पर जिया ललचाये’ गीत के बोल पर डांस किया तो लगातार तालियां बजती रहीं।
मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक भी तालियाँ बजाते रहे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की महाविद्यालय प्रबंधन छात्र छात्राओं के साथ विद्या के मंदिर में फूहड़ता फैलाने में पूर्ण सहयोग कर रहा है। इस बारे में जब संस्था के प्राचार्य राजेश रघुवंशी से जानकारी ली गई तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा की मुझे कुछभी नहीं पता है मै कुछ नहीं बता पाऊंगा वही लीड कॉलेज प्राचार्य कामिनी जैन ने कहा की ये गलत है कोई भी कार्यक्रम को करने से पहले चेक करना चाहिए यदि इस तरह से कार्यक्रम हुआ है तो जांच कराई जायेगी।