प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ द्वारा राष्ट्रीय पत्रकार महापंचायत का आयोजन होगा,,,,,,,पाचसूत्रीय मांगो को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र सिंह पवैया के निर्देशन में हजारों पत्रकार होगे सम्मिलित
संवाददाता अरुण कश्यप
भोपाल…..
इन्ट्रोः लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकार के हितों के सुरक्षार्थ प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ कई वर्षो से राष्ट्रीयस्तर पर संघर्षरत है। इसी तायतम्य में पांच सूत्रीय मांगो को लेकर प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष़्ा रविन्द्र सिंह पवैया की अगुवाई में मंगलवार 21 मार्च को वृहद पैमाने में पत्रकार एकजुट होकर मानस भवन श्यामला हिल्स भोपाल में राष्ट्रीय महापंचायत कार्यक्रम में शम्मलित होगें।
भोपालः प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के द्वारा होगी पत्रकार महापंचायत
भोपालः प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के द्वारा 21 मार्च 2023 मंगलवार के दिन भोपाल के मानस भवन पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने पत्रकार महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है प्रेस मिडिया पत्रकार कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह पवैया की अगुवाई में यह पत्रकार महापंचायत आयोजन किया जा रहा है अध्यक्ष रविंद्र पवैया के द्वारा दूरभाष पर चर्चा के दौरान बताया गया कि हमारा प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ भारत के अनेकों प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की सभी जिलों में पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ रहा कहने को बड़े.बड़े मठाधीश कहते हैं कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है मगर देखने को मिल रहा है कि आज के समय में पत्रकार की बहुत दुर्दशा हो रही है।
बना रहता है जान का खतरा
श्री पवैया ने बताया की एक पत्रकार जब अपनी खबरों का कवरेज करने जाता है तो उसे हमेशा अपनी जान का खतरा बना रहता है उसको यह पता नहीं होता कि वह कवरेज कर रहा है या कोई उसको ही कवर कर रहा है आए दिन पत्रकारों से मारपीट के मामले देखने को मिल रहे हैं एक ताजा उदाहरण के मामले में मैं बता दूं कि विदिशा क्षेत्र के पत्रकार जब कवरेज करने जा रहे थे तो दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई इस दुर्घटना के वाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा वह वही लोग जानते हैं हमारा कहना है कि कवरेज के दौरान अगर पत्रकार के साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो पत्रकार को आर्थिक सहायता परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाए समय में सब एकता की बात तो करते हैं पर एक होना नहीं चाहते उन्होंने सभी से विनम्र आग्रह किया है कि 21 मार्च 2023 मंगलवार को होने वाली महापंचायत आप सभी सम्मानीय मेरे भाई पत्रकार बंधु सादर आमंत्रित हैं आप सभी को कार्यक्रम में शामिल होकर इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक कार्यक्रम बनाना है जब हमारी आबाज भोपाल से लेकर दिल्ली तक गूंजेगी तभी हम पत्रकारों की एकता महसूस की जाएगी आप सभी सम्मानित पत्रकार बंधु सादर आमंत्रित हैं।
इन मांगो को लेकर महापंचायत
प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ द्वारा महापंचायत संबंधी जारी मांग पत्र में बताया गया की समाज की सेवा में बतौर पत्रकार अपना सर्वस्व न्यौक्षावर करने वाले पत्रकारों की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगडती जा रही है ऐसे में वरिष्ठ पत्रकार जिनकी आयु साठ वर्ष से अधिक है उन्हें दस हजार रूपये से अधिक मासिक भत्ता दिया जाये इसके अलावा पत्रकारों को घर निर्माण के लिये रियायती दरपर पचीस लाख का लोन उपलब्ध कराया जाये एवं पत्रकारिता करते समय निधन हुये पत्रकारों के परिवार को आर्थिक सहायत एवं आश्रित को शासकीय नौकरी दी जाये साथ ही अधिमान्य पत्रकारों को दी जाने वाली सेवाये पूर्व की भाति बहाल हो। अस्पतालों में पत्रकार वार्ड की व्यवस्था हो व स्थानीय पत्रकारों को स्थानीय स्तर पर टोल शुल्क से मुक्त किया जाये। एवं प्रमुख मांग पत्रकारों के विरूद्ध बिना उच्चस्तरीय जांच किये अपराधिक मामला पंजीबद्ध करने वाले अधिकारी पर निलम्बन की कार्यवाही की जाये।
यह है कार्यक्रम की रूप रेखा
प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवैया ने जानकारी देते हुये बताया की राष्ट्रीय पत्रकार महापंचायत का आयोजन प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार होने जा रही है। जिसमें समस्त पत्रकार जगह के पत्रकार बंधु हजारों की संख्या में पधार रहे है। कार्यक्रम का आयोजन मानस भवन पालीटेक्नीक के सामने श्यामला हिल्स भोपाल में मंगलवार 21 मार्च को किया जा रहा है। जिसमें आगंतुक पत्रकारों हेतु रात्रि विश्राम की व्यवस्था मानस भवन में की गई है। सुबह 11ः00 बजे स्वल्पाहार के उपरांत कार्यक्रम 12ः00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 4ः00 बजे तक चलेगा। दोपहर 3ः00 बजे पत्रकारों हेतु भोजन की व्यवस्था की गई है।
…………………………………………………………….