नर्मदापुरम/प्रदीप गुप्ता/ प्रदेश स्तरीय यूथ महापंचायत का आयोजन 23 मार्च 2023 को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भोपाल में किया जाएगा। यूथ महापंचायत में विभिन्न महाविद्यालयों से लगभग 15,000 युवा हितग्राही युवा अचीवर्स, युवा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मध्यप्रदेश युवा नीति लांच की जाएगी। शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन ने बताया कि नर्मदापुरम जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से चयनित छात्र-छात्राएं तथा विभिन्न विभागों के युवा अचीवर्स युवा हितग्राही भी प्रदेश स्तरीय यूथ महापंचायत के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस यूथ महापंचायत का सीधा प्रसारण जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय में किया जायेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में दोपहर 12:00 बजे से आयोजित किया जाएगा।